खेलकूद प्रतियोगिताओं में MGPS की छात्राओं ने परचम लहराया

खेलकूद प्रतियोगिताओं में MGPS की छात्राओं ने परचम लहराया


केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 4 से 7 अक्टूबर 2016 के मध्य दीपक मैमोरियल ऐकेडमी, सागर, मध्य प्रदेश में आयोजित वैस्ट जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2016 में विद्यालय की छात्रा नेहा सिंह ने (U-19) व मान्यता शर्मा ने (U-14) में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। निहारिका काविया, रिद्धी सोनी व सुहानी कूलवाल ने (U-14) में रजत पदक प्राप्त किए तथा ऋषिका मात्रे, दृष्टि मेनानी व इशिका गुप्ता ने (U-19) में कांस्य पदक प्राप्त किया तथा पाँच छात्राओं का चयन वाराणसी में आयोजित होने वाली सी. बी. एस. ई. नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप-2016 के लिए किया गया। विद्यालय की ताइक्वांडो टीम ऑवर ऑल चैम्यिनशिप द्वितीय रनर अप विजेता बनी।
दिनांक 22 से 27 सितम्बर, 2016 तक राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कोटा में आयोजित राज्य स्तरीय (U-14) बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय की तीन छात्राएँ आयुषी शर्मा, तनिष्का गुर्जर व कनिष्का भारद्वाज ने राज्य स्तर की टीम में जयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दिनांक 22 से 27 सितम्बर, 2016 तक राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, नाथद्वारा में आयोजित राज्य स्तरीय (U-17) बास्केटबाल प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा प्रीति साँगवान ने राज्य स्तर की टीम में जयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दिनांक 22 से 27 सितम्बर, 2016 तक राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, नाथद्वारा में आयोजित राज्य स्तरीय (U-19) बास्केटबाल प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा अपर्णा सैनी व मीनाक्षी शर्मा ने राज्य स्तर की टीम में जयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की छात्रा अपर्णा सैनी को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी भी चुना गया।
दिनांक 4 से 8 अक्टूबर, 2016 तक एस.एम.एस. स्कूल में आयोजित 20वीं महाराजा जगतसिंह मेमोरियल कबड्डी प्रतियोगिता में विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दिनांक 4 से 8 अक्टूबर, 2016 तक एस.एम.एस. स्कूल में आयोजित 20वीं महाराजा जगतसिंह मैमोरियल हैण्डबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
दिनांक 4 से 8 अक्टूबर, 2016 तक जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। मानसी लढ्ढ़ा ने 3000 मीटर में प्रथम स्थान तथा ओषिन सहरीया ने गोला फेंक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह गर्व की बात है कि इन दोनों छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया है।
दिनांक 14 से 17 अक्टूबर, 2016 तक आयोजित सवाई भवानी सिंह मैमारियल एथलेटिक्स में 4ग100 मीटर की दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागी छात्राएँ साक्षी शर्मा, सीमा बंग, अनुष्का बुरोलिया, अनीषा मीणा तथा अमीषा गुप्ता थी। साक्षी शर्मा ने 4ग100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
टाइम्स ऑफ़ इण्डिया द्वारा थिंक एण्ड लर्न चैलेंज प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर आयोजित करवाई गई जिसमें विद्यालय की दो छात्राओं रौनक इशरवाल व तरुशी पाठक को टेबलेट पुरस्कार में दिए गए |