नववर्ष की शुरुआत होगी अच्छे स्वास्थ्य के साथ

नववर्ष की शुरुआत होगी अच्छे स्वास्थ्य के साथ

नववर्ष के अवसर पर 31दिसम्बर 2017 को प्रेम प्रकाश मन्दिर ट्रस्ट पलवल , पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज और महावीर इंटरनेशनल पलवल उडान के संयुक्त तत्वावधान में  तथा‌ 1 जनवरी 2018 को मन्दिर श्री सीता राम सेवा ट्रस्ट पलवल , पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज  और महावीर इंटरनेशनल पलवल उडान के सयुक्त तत्वावधान में 'आर्टिमीस अस्पताल गुरुग्राम' के  सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित होगा। जानकारी देते हुए मन्दिर श्री सीता राम सेवा ट्रस्ट पलवल के प्रधान डा. हरेन्द्र पाल राणा,प्रेम प्रकाश मन्दिर ट्रस्ट पलवल के प्रधान मुकन्द लाल, महावीर इंटरनेशनल पलवल उडान की चैयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने बताया कि शिविर में ह्रदय रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ और शुगर रोग विशेषज्ञ द्धारा निशुल्क परामर्श और मैमोग्राफी , ईको, पी एफ टी, बी एम डी, एब बी ऐ 1सी,  ई सी जी , बल्ड शुगर ,बीपी आदि की निशुल्क जांच सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक की जायेगी। निशुल्क जांच शिविर  31दिसम्बर 2017 को जवाहर नगर कैम्प पलवल में स्वामी सर्वानन्द चौक के निकट स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में और 1 जनवरी 2017 को न्यु सोहना रोड पर स्थित महाराणा प्रताप भवन में होगा। सभी संस्थाओं ने शिविरों में ज्यादा संख्या में ज्यादा से ज्यादा संख्या पहुँच कर लाभ उठाने का  आह्वान किया।