विश्व शांति के लिए लखनऊ में जुटेंगे दुनिया भर के मुख्य न्यायधीश

विश्व शांति के लिए लखनऊ में जुटेंगे दुनिया भर के मुख्य न्यायधीश

मिथिलेश तिवारी लखनऊ- सिटी मोंटेसरी स्कूल के तत्वाधान में विश्व के मुख्य न्यायधीशों का 18 वां अंतर्ऱाष्ट्रीय सम्मेलन 10 से 14 नंवबर तक सीएमएस कानपूर रोड ऑडोटोरियम में आयोजित होगा । इस सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु 10 देशों के प्रधानमंत्री, उपरष्ट्रपति, गवर्नर जनरल, संसद के अध्यक्ष समेत 61 देशो के 200 से ज्यादा मुख्य न्यायधीश न्यायधीश , कानूनविद. व शांति प्रचारक लखनऊ पधार रहे है जो विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुखद भविष्य की अलख जगाएंगे । ये जानकारी लखनऊ में आयोजिक एक प्रेस कॉन्फरेंस में प्रख्यात शिक्षाविद,लेखक, सिटी मोंटेसरी स्कूल के संस्थापक और अंतरार्ष्ट्रीय सम्मेलन के संयोजक डॉ जगदीश गांधी ने दी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ गांधी ने बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 पर आधारित ये एतिहासिक सम्मेलन विश्व एकता, विश्व शाति और विश्व के ढाई अरब बच्चो के सुंदर व सुरक्षित भविष्य को समर्पित है । लखनऊ की सरजमी पर विगत 17 वर्षों से आयोजित किए जा रहे ऐतिहासिक सम्मेलन के माध्यम से सिटी मोंटेसरी स्कूल पूरे विश्व में एकता शांति, न्याय व बच्चों की अधिकारों की अलख जगा रहा है व इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए विश्व के मुख्य न्यायधीशों का 18वां अंतराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है
प्रेस कॉन्फ्ररेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ गांधी ने बताया कि इस अतंराष्ट्रीय सम्मेलन में पधारने वाली प्रख्यात हस्तियो में गुयाना के उपराष्ट्रपति माननीय खेमराज रामजतन,लेसोबो के प्रधानमंत्री डॉ पकालिया वी मोसीलीली, तुबालू के गवर्नर जनरल इकोबा टी इटालेली, क्रोएशिया के पूर्व राष्ट्रपति स्टेपन मेसिक, मॉरीशस पार्लियामेंट की अध्यक्षा शांतिबाई हनुमान जी, घाना पार्लियामेंट के अध्यक्ष प्रो एरोन, मिशेल ओक्यये, श्रीलंका के सबाऊगाऊ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री महीपाता हेराथ,एंटीगुआ बरबूडा के शिक्षामंत्री मिशेल एस ब्राउन, इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस नीदरलैंड के न्यायधीश, न्यायमूर्ति इबे उसीजी और अन्य गणमान्य वयक्ति पधार रहे है। सम्मेलन के प्रतिभागी देशों में अफगानिस्तान, अंगोला, एंटीगुआ,बरबूडा,अर्जेटिनीया, आर्मिनया, बहमास, भूटान,बोलिवाया, बोस्निया, ब्राजील, कंबोडिया, फिलीपींसफ, फीजी, इरान, लेबनान, मिस्त्र, इथोपिया,मंगोलिया, नेपाल , नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका साउथ कोरिय, श्रीलंका, थाइलैंड, अमेरिका, जिम्बाबे शामिल होंगे जिनकी मेजबानी भारत करेगा।,