गणतंत्र दिवस समारोह-2017

गणतंत्र दिवस समारोह-2017

दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव् दी माहेश्वरी समाज सोसायटी), जयपुर के अन्तर्गत संचालित सभी विद्यालयों में सत्र 2017-18 के लिये प्रथम बार डिजीटल इण्डिया को बढ़ावा देने के लिये नवीन प्रवेश प्रक्रिया हेतु रजिस्ट्रेशन दिनांक 30 जनवरी, 2017 से 9 फरवरी, 2017 तक ऑन-लाईन रजिस्ट्रेशन ई.आर.पी. के माध्यम से बिना किसी असुविधा के केन्द्रीय व राज्य सरकार की केश लेस नीतियों के अनुरूप विद्यालयों में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुये, गत वर्ष की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन की बढ़ोतरी हुई। सोसायटी के बढ़ते कदम Integrated Online Solution की परिकल्पना साकार हुई। जिसकी समाज बन्धुओं एवं अभिभावक गणों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव् दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी), जयपुर के द्वारा दिनांक 26 जनवरी, 2017 को श्री माहेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, तिलक नगर प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह-2017 का आयोजन किया गया।
समाज अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा (मा.न.), महासचिव शिक्षा श्री मधुसूदन बिहाणी के साथ मुख्य अतिथि समाज संरक्षक, उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री आर.एस. फलोर एवं विशिष्ट अतिथि समाज संरक्षक, रत्न व्यवसायी एवं समाजसेवी श्री रमेश चन्द मनिहार ने ज्यों ही परिसर में प्रवेश किया मुख्य द्वार पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया तथा उन्हें तिलक वंदन एवं साफा पहनाकर अभिनंदित किया गया। माँ सरस्वती के समक्ष दीप-प्रज्ज्वलन एवं अर्चना के उपरान्त ध्वजारोहण किया गया। ध्वज को तोपों की सलामी दी गई एवं शांति के संदेश को प्रसारित करते हुए तिरंगे रंग के गुब्बारे छोड़े गए। ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान गाया गया और सोसायटी के अन्तर्गत संचालित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं एवं एन.सी.सी. कैडेट्स व बैण्ड द्वारा मंच को परेड़ के साथ सलामी दी गई। इस अवसर पर सोसायटी के अन्तर्गत संचालित शिक्षण संस्थाओं के द्वारा रंगारंग सांस्ड्डतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था माहेश्वरी बालिका सीनियर सैकण्डरी विद्यालय, चौड़ा रास्ता के द्वारा सम्पादित की गई ।