विश्व हिंदु परिषद ने दिल्ली में मनाई गीता जयंती

विश्व हिंदु परिषद ने दिल्ली में मनाई गीता जयंती

श्रीमदभगवद गीता जयंती के उपलक्ष में विश्व हिन्दू परिषद (धर्मप्रसार) ने शिव मंदिर (गुफा वाला) प्रीत विहार,में आयोजित कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का आरंभ संघ प्रचारक श्री दिनेश गोयल जी द्वारा दीप प्रज्वलन से किया व तदोपरांत कार्यक्रम स्वागत अध्यक्ष विपन गर्ग ने श्रीमदभगवद गीता की पूजा कर पुष्प अर्जित किये।

कार्यक्रम में दूर दूर से धर्मप्रेमी एकत्रित हुए जिन्होंने दिव्यांग बच्चे प्रतीक श्रॉफ द्वारा गाए मधुर श्रीकृष्ण भजनों का आनंद लिया। काजल माखीजानी एवं उनकी माताजी श्रीमती कुलेश्वरी नाथ ने गीता श्रोतम उच्चारित कर सभी श्रोताओं से उसमे भागीदारी कराई।अशोक सिधवानी जी द्वारा गीता श्रोतम उच्चारित कर सभी श्रोताओं से उसमे भागीदारी कराई। तत्पश्चात श्री अशोक सिधवानी जी ने अपने मधुर भजनों से भक्तों का मन मोह लिया ।

आचार्य गोपाल कृष्ण द्विवेदी जी व संत राधाकांत वत्स जी जी श्रीमदभगवद गीता पर अपने प्रवचन में गीता की महत्वता पर प्रकाश डाला।

अंत मे मुख्य अतिथि संघ के वरिष्ठ प्रचारक व विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री माननीय जुगल किशोर जी ने गीता को जीवन शैली से जोड़कर कहा कि इससे सर्वोतम कुछ नही हो सकता अगर हम गीता को अपने जीवन मे उतार लें तो हम सांसारिक कष्ठों से छुटकारा पा सकतें है। उन्होंने बताया कि 1975 आपातकाल के समय मे जेल में रहकर कैसे गीता ज्ञान अर्जित किया व उसका प्रत्येक दिन आज भी स्मरण करते है।

विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्मो से अनेक वर्ष से जुड़ीं पार्षद शशि चांदना ने ऐसे कार्यकर्मो के आयोजन पर अपने खुशी व्यक्त की।