पलवल को स्माइल सिटी बनाने की शुरुआत

पलवल को स्माइल सिटी बनाने की शुरुआत


स्मार्ट सिटी के साथ पलवल को स्माइल सिटी बनाने की कवायद भी शुरु हो गई है। इसका उद्दश्य लोगों के चेहरे पर खुशिया लाना है। पलवल डोनर्स क्लब डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने "स्माइल पलवल" नामक अभियान की शुरुआत महावीर इंटरनेशनल पलवल उडान के सहयोग से पलवल के गन्नीकी गांव में स्थित भारत कांवेंट सीनियर सैकण्डरी स्कुल में निशुल्क दन्त और नेत्रजांच शिविर लगाकर की। जिसमें लगभग 400 बच्चों कें दांतों और आँखों की निशुल्क जाँच की गयी। शिविर की अध्यक्षता पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और महावीर इंटरनेशनल पलवल उडान की चैयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल ने की।
शिविर में ओर्थोमैक्स डैन्टल अस्पताल के दन्तरोग विशेषज्ञ डा. विशाल बंसल और डा. सान्ची बंसल, ऐबल चैरिटेबल अस्पताल सें विक्रम सिंह ने शिविर में आये लोगो की जांच की। शिविर को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्कुल प्रबंधक समिति के समाजसेविका रत्नवती डागर, लायन योगेन्द्र जाखड़, समाजसेवी और साई फ्लेक्स के प्रो. राजीव डागर,स्कुल निदेशक तनवी डागर,किडजी के प्रबंधक परविन्दर जाखड, समाजसेवी हरि चन्द कालडा का विशेष सहयोग रहा। ।पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने बताया कि मिशन "स्माइल डोनर्स" के अन्तर्गत पलवल के सभी स्कुलों और गांवों में बच्चों को दांतों और आँखों की साफ सफाई और सुरक्षा के बारे में जागरुक किया जायेगा। साथ ही साथ जागरुक करने के लिए संस्था निशुल्क दन्त और नेत्र जांच शिविर , चित्रकला,वाद विवाद, निबन्ध, पोस्टर प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि शिविर में सभी बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिये गये।स्कुल की डायरेक्टर वीरा तन्वी डागर ने बताया कि भविष्य में भी स्कुल संस्थाओं के सहयोग सें अन्य विशेषज्ञ द्धारा बच्चों की जांच करायी जायेगी कार्यक्रम के अन्त में स्कुल के प्रधानाचार्य राजकुमार देशवाल ने दोनों सस्थाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि स्कुल भविष्य में भी दोनो संस्थाओं के सहयोग सें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। इस अवसर विकल्प मित्तल, रूद्र नारायण मित्तल, जोगिंदर, संदीप, करण,सुन्दर, गीत, अनिता शर्मा, उषा, सरस्वती, रीनू, ज्योति, दर्शन,राधिका,चमन,भगवान आदि उपस्थित थे।