श्री सालासर धाम से श्री हनुमान धाम रामनगर तक चलेगी श्री दिव्य सालासर ज्योति यात्रा

श्री सालासर धाम से श्री हनुमान धाम रामनगर तक चलेगी श्री दिव्य सालासर ज्योति यात्रा


दिव्य सालासर ज्योति यात्रा का *"श्री सालासर धाम से श्री हनुमान धाम रामनगर"* तक
11 नवंबर शनिवार से आयोजन किया जा रहा है
जानकारी देते हुए श्री हनुमान धाम रामगर के ट्रस्टी गिरीश मित्तल ने बताया कि 17 नवंबर तक चलने वाली श्री दिव्य सालासर ज्योति यात्रा *12 नवंबर* को सालासर जी से प्रातः 9 बजे प्रस्थान होगी व सायं 5 बजे श्री शिव दुर्गा मंदिर, पंजाबी बाग वेस्ट, क्लब रोड पर आगमन हो कर दर्शन, संकीर्तन, आरती, प्रसाद व विश्राम।।
*13 नवंबर* को यात्रा पश्चिम विहार, मियांवाली नगर, रोहिणी, प्रशांत विहार, पीतमपुरा पहुंच कर रात्रि विश्राम।।
*14 नवंबर* को यात्रा बी-2 लारेंस रोड से प्रारंभ होकर रामपुरा, त्रिनगर शंकर चौक, नारंग कॉलोनी, कन्हैया नगर, इंद्रलोक साई मंदिर, शास्त्री नगर, गुलाबी बाग, शीतला माता मंदिर, नागिया पार्क, शक्ति नगर, बिरला मिल, घंटाघर, रोशन आरा रोड, पुल बंगश, आजाद मार्केट चौक व गुरुद्वारा, बाड़ा हिंदू राव, पहाड़ी धीरज, बारह टूटी चौक, सदर बाजार, नया बाजार लाहोरी गेट, खारी बावली, फतेहपुरी चौक, चांदनी चौक, टाउन हॉल से लाल किला गोरी शंकर मंदिर से होकर सायं 6 बजे राम मंदिर, विवेक विहार में ज्योत दर्शन, संकीर्तन, प्रशाद, आरती व विश्राम
*15 नवंबर* को विवेक विहार से प्रस्थान होकर वैशाली, हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, विलासपुर, रुद्रपुर पहुंच कर ज्योत दर्शन स्वागत, संकीर्तन, प्रसाद व विश्राम
*16 नवंबर* रुद्रपुर से प्रस्थान होकर हल्द्वानी, बाजपुर, काशीपुर, पिरूमदारा होते हुए रामनगर में भव्य यात्रा स्वागत होकर हनुमान धाम सायं 6 बजे पहुंचेगी।
साएंकाल भजन संध्या, महाआरती, प्रशाद व विश्राम
*17 नवंबर* प्रातः 7:00 बजे से अखंड श्री हनुमान चालीसा पाठ, आचार्य श्री विजय जी के आशीर्वचन, ज्योत विलीनीकरण, दर्शन, महाआरती व भंडारा प्रशाद।।