हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता पर संसद भवन में डाक टिकट होगा जारी

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता पर संसद भवन में डाक टिकट होगा जारी

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता पर संसद में डाक टिकट होगा जारी

अग्रवाल वैश्य समाज के महान पुरोधा, महान स्वतंत्रता सेनानी बनारसी दास गुप्ता की स्मृति में डाक टिकट का विमोचन किया जाएगा। बनारसी दास गुप्ता फाउडेंशन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 18 दिंसबर को संसद भवन के जीएमसी बालयोगी सभागार में भारत के उपराष्ट्रपति श्री एम वैकेंया नायडू डाक टिकट का विमोचन करेंगे। जबकि समारोह की अध्यक्षता केद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी करेंगी। इस अवसर पर भारत सरकार के अनेक मंत्री, हरियाण के कई मंत्री, वरिष्ठ समाजसेवी और समाज के अनेको बंधु समारोह में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि 2017 हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता का जन्मशताब्दी वर्ष है। उनका जन्म 1917 को हुआ था। श्री बनारसी दास गुप्ता ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अग्रवाल, वैश्य समाज के उत्थान, अग्रोहा विकास ट्रस्टकी स्थापना, अग्रोहा मैडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थापना में बनारसी दास गुप्ता जी का विशेष योगदान रहा है।