पलवल के तिपान्शु और राघव अग्रवाल की फिरकी में फंसे महेंद्रगढ़ के खिलाड़ी

पलवल के तिपान्शु और राघव अग्रवाल की फिरकी में फंसे महेंद्रगढ़ के खिलाड़ी


हरियाणा के आधिकारिक अंडर 14-2017 क्रिकेट टूर्नामेंट में महेंद्रगढ़ के BJRD क्रिकेट ग्राउंड में पलवल और महेद्रगढ़ के बीच आखिरी मुकाबले में तिपान्शु वत्स और राघव अग्रवाल की फिरकी ने कमाल करते हुए महेंद्रगढ़ की टीम को मात्र 158 रनों पर रोक दिया. एक समय महेंद्रगढ़ का स्कोर शुरू के 8 ओवर में 85 रन था. तरुण शर्मा ने 18 चौके जमाकर ताबड़तोड़ 74 रन बना दिए l बाद में तिपान्शु और राघव अग्रवाल की फिरकी में कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं सका और महेंद्रगढ़ की पूरी टीम पूरे 40 ओवर भी खेल नहीं पाई और 36.5 ओवरों में ही 158 रन बनाकर आउट हो गई. तिपान्शु ने 8 ओवर में 18 रन देकर चार और महज़ 11 वर्षीय राघव अग्रवाल ने 8 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाएl पलवल की तरफ से लगातार दो पचासे जमाकर गौरव सोरोत ने 6 ओवर शेष रहते अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिला दीl इस पूरे टूर्नामेंट में पलवल जिले की तरफ से सबसे कम उम्र के तीन खिलाडी भाग ले रहे थे जिसमे तन्मय बलोदा महज़ 9 वर्ष , प्रणव चोपड़ा और राघव अग्रवाल की आयु 11 वर्ष है l ये सभी पलवल के गोलाया प्रोग्रेसिव स्कूल के चौथी और छटी कक्षा के छात्र हैं l पलवल जिले की टीम के कोच श्याम सर ने पलवल की जीत पर बधाई दी और भविष्य में पलवल के बच्चों द्वारा बेहतर प्रदर्शन का भरोसा जताया. कोच श्याम के मुताबिक़ अभी तो ये बहुत छोटे बच्चे हैं परन्तु इनमे प्रतिभा इतनी है किये तीनो खिलाड़ी आगे चलकर हरियाणा और भारत के लिए भी खेल सकते हैं l