वीराओं और डोनर्स ने किया पौधारोपण

वीराओं और डोनर्स ने किया पौधारोपण

पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज और महावीर इन्टरनेशनल पलवल उडान ने सयुंक्त रूप सें पलवल में बहरोला गाँव स्थित ऐबल चैरिटेबल अस्पताल के प्रेम घर अनाथालय के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ऐबल चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक प्रेम कुमार खुल्लर, स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक अजित तेवतिया और हिन्दुस्तान स्काउट और गाइड के जिला सचिव रिसाल सिंह ने कहा कि पौधे और पर्यावरण हमारी संस्कृति के हिस्से हैं। इन्हें बचाने के लिए हमें वृक्षों की सुरक्षा करनी होगी। पेड़ पौधों से जुड़े कई धार्मिक रीति-रिवाज हमें इसके लिए प्रेरित भी करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और महावीर इन्टरनेशनल पलवल "उड़ान" की चैयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल ने की। । इस अवसर पर पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के साथ उनकी सुरक्षा के लिए संकल्पित होने की बात कही। साथ ही साथ उन्होंने आह्वान किया कि लोगो को जन्म दिवस, वर्षगांठ इत्यादि अवसरों पर बुके तथा गिफ्ट के स्थान पर पौधों को उपहार देना चाहिए ताकि अवसर चिरस्मरणीय बनने के साथ-साथ पौधारोपण व्यापक रूप से हो सके। वीरा अल्पना मित्तल ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए जहां पौधे लगाने जरुरी है वही उनकी देखभाल करना भी अत्यंत आवश्यक है जिससे वे बडे होकर फल और छाया दे सके। इस अवसर समाजसेवी कृष्ण कुमार भुटानी, जगबीर सिंह गिरधर, यशपाल तंवर, हरि चन्द कालडा, साई फ्लेक्स के राजीव डागर,धर्मेन्द्र मंगला, कैप्टन कमल, जगदीश लाल, हीरा माहेश्वरी, राज रानी जैन,रानी लाल,वीरा नीरु मंगला, वीरा ममता चौहान, वीरा मंजु गोयल, वीरा शक्तिमणि मंगला, वीरा नेहा भुटानी, वीरा तन्वी डागर, वीरा बिन्दु वर्मा, श्वेता जैन, डा. सीमा, रुद्र नारायण मित्तल, विकल्प मित्तल ,आदि नें उपस्थित होकर पौधारोपण किया और अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में दोनो संस्थाओं के सदस्यों के साथ साथ आश्रम की सभी बच्चियों नें भी पौधारोपण में सहयोग देते हुए उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली।