माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का लोकार्पण

माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का लोकार्पण

माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर में छात्रों के बौ(क व मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास की प्रबल संभावनाओं को पूर्णत साकार करने वाला चिरप्रतिक्षित, विविध खेलों की सुविधाओं सहित नवनिर्मित स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स का लोकार्पण दिनांक 10 अक्टूबर 2016 को किया गया। कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलन श्रीमान अशोक जगदीश प्रसाद बागला तथा सोसायटी के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा, महासचिव शिक्षा श्री मधुसूदन बिहाणी तथा मानद् सचिव सी.ए. श्री गणेश बांगड द्वारा किया गया।
विद्यालय के भवन मंत्री श्री अरुण मालू ने जानकारी दी कि स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स का निर्माण कार्य सत्र 2012-15 में शुरू हुआ इसके लिए उन्होंने पूर्व सत्र की शिक्षा समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा समारोह में उपस्थित निवर्तमान समिति के उपाध्यक्ष ;शिक्षाद्ध श्री रामअवतार अजमेरा व भवन समन्वयक श्री सत्यनारायण मांधना को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया साथ ही विद्यालय के पूर्व भवन मंत्री श्री नाहरसिंह माहेश्वरी के कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने यह भी बतलाया कि वास्तुकला व नवीनतम बेजोड़ तकनीकी सुविधाओं से युक्त यह स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स छात्रों के सर्वांगीण विकास की संभावनाओं को पूर्णतः साकार करेगा। बहुउद्देशीय व सुविशाल स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स का यह भवन 35 हजार स्क्वायर फीट में बना हुआ है। इसमें अत्याधुनिक विश्व स्तरीय खेल सुविधाएँ जैसे बैडमिन्टन, चैस, कैरम, टेबल टेनिस एरिना ;जहां 4 टेबिल रखी जा सकती हैद्ध, 2 स्कूवैश कोर्ट, 4 हजार स्वायर फीट एरिया में निर्मित विशाल स्केटिंग रिंग, 2 शूटिंग रेंज ;10 मीटरद्ध जिनमें से एक कम्प्यूटराइज्ड व एक मैनुअल है ;जिसमें पिस्टल व राइफल शामिल हैद्ध तथा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त जिम भी सम्मिलित है। सम्पूर्ण कॉम्पलैक्स वातानुकूलित है। यह स्पोर्ट्स काम्पलैक्स राजस्थान के सभी विद्यालयों में अपनी प्रकार का पहला व अनूठा भवन है जो अत्याधुनिक होने के साथ अंतर्राष्ट्रीय मापदण्डों के सर्वथा अनुरुप है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक वैद ने गर्व के साथ बताते हुये कहा कि यह स्पोर्ट्स काम्पलैक्स विद्यार्थियां के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करेगा।