अकेडमिया वर्ल्ड एड्युप्रेयर

अकेडमिया वर्ल्ड एड्युप्रेयर

दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव् दी माहेश्वरी समाज ;सोसायटीद्ध, जयपुर के तत्वावधान में दो दिवसीय विशाल करियर फेयर का अकेडमिया वर्ल्ड एड्यूफेयर-2016 का आगाज़ दिनांक 07 अक्टूबर 2016 को माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर प्रांगण में हुआ। इस भव्य करियर फेयर के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ दी न्यू इण्डियन एक्सप्रेस के संपादकीय निदेशक, पद्मभूषण श्री प्रभु चावला मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री आर. एल. रैना, वाइस चांसलर, जे.के. लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी उपस्थित हुये। सोसायटी के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा, महासचिव शिक्षा श्री मधूसूदन बिहाणी, शिक्षा सचिव सी.ए. गणेश बांगड़ तथा कोषाध्यक्ष श्री शान्तिलाल जगेटिया ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया।
शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने उपस्थित सभी अतिथियों व आगन्तुकों का स्वागत करते हुए करियर फेयर के उद्घाटन की घोषणा की। मुख्य अतिथि श्री प्रभु चावला ने पूरा एक सत्र लिया जिसमें उन्होंने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी विद्यालयों के शिक्षार्थियों को सम्बोधित किया तथा विभिन्न क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं को बताया। उन्होंने अपने उद्बोधन में प्र्रेरक व संदेशपरक प्रसंग बताते हुए वर्तमान संदर्भ में शिक्षार्थियों के बेहतर भविष्य के अवसर पर प्रकाश डाला। बाद में एक बहुत ही लाभदायक शंका समाधान सत्र हुआ, जिसमें शिक्षार्थियों ने श्री प्रभु चावला जी से कई सटीक प्रश्न पूछकर उचित समाधान प्राप्त करते हुए अपनी जिज्ञासाओं को शान्त किया। शिक्षा समिति के गणमान्य पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह् भेंट किए गए। माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर के मुख्य छात्र प्रतिनिधि द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। शिक्षार्थियों के द्वारा सायं 6 बजे रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
इस करियर फेयर में एक ही स्थान पर राज्य व देश के 50 से भी अधिक ख्यातनाम संस्थानों व विश्वविद्यालयों ने सहभागिता की। जैसे-बी.एम.एल. मुंजाल यूनिवर्सिटी, मनीपाल यूनिवर्सिटी, अशोका यूनिवर्सिटी, जे.के. लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी, मोदी यूनिवर्सिटी, जे.ई.सी.आर.सी. यूनिवर्सिटी, एंग्लोईस्टर्न मैनेजमेंट, पर्ल ऐकेडमी, अरेना मल्टीमीडिया व अन्य। इन दो दिनों में 40 से भी अधिक विशेषज्ञों द्वारा करियर बहुविध विषयों पर आधारित सत्र लिए गए जैसे- फोटोग्राफी, डॉक्यूमेंट्री मेकिंग, फैशन और टैक्सटाइल, डिजाइनिंग, र्मीडया स्टडीज़, कॉस्मेटोलोजी, ज्वैलरी डिजाईनिंग, होटल मैनेजमैंट, संचार माध्यम व पत्रकारिता, इवेंट मैनेजमेंट, फोरेन एज्यूकेशन, एनिमेशन, मेडिकल व पैरामेडिकल, फॉरन ट्रेड, क्लैट, बीबीए, बीसीए व अन्य। एड्यूफेयर के सभी एक्जीविटर्स का यह कहना था कि उत्तर भारत में विद्यालय स्तर पर पहली बार इतना बड़ा आयोजन किया गया है जो कि अत्यन्त प्रशंसनीय प्रयास है। यह करियर फेयर छात्रों में करियर के विभिन्न विकल्पों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। जिससे छात्र कक्षा 11वीं में सही विषयों का चयन करके 12वीं के बाद करियर की दिशा में सही विकल्प का चुनाव कर सकेंगे।
दो दिवसीय विशाल करियर फेयर अकेडमिया वर्ल्ड एड्यूफेयर-2016 का समापन समारोह़ दिनांक 08 अक्टूबर 2016 को हुआ। इसमें पहले दिन लगभग 11000 हजार तथा अंतिम दिन 9500 छात्रों-छात्राएँ लाभान्वित हुए। इस अवसर पर ई.टी.वी. हेड श्री जगदीश चन्द्र कातिल तथा जयपुर के महापौर श्री निर्मल नाहटा ने उपस्थित होकर दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव् दी माहेश्वरी समाज ;सोसायटीद्ध, जयपुर का उत्साहव(र्न किया।
इस भव्य करियर फेयर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री जे.पी. सिंघल, वाइस चांसलर, राजस्थान विश्वविद्यालय थे।
शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण काबरा, महासचिव शिक्षा श्री मधूसूदन बिहाणी ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया। शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने उपस्थित सभी अतिथियों व आगन्तुकों का स्वागत करते हुए कहा कि दो दिन का यह आयोजन माहेश्वरी शिक्षा समिति के इतिहास में जोडा गया एक स्वर्णिम अध्याय है। महासचिव शिक्षा श्री मधुसूदन बिहाणी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा समिति नित्य प्रति नये आयामों व योजनाओं के साथ छात्रों व शिक्षकों के उन्नयन हेतु सृजनात्मक कार्यक्रमों को आयोजित करने हेतु कटिब( है। आपने इस कार्यक्रम की अभुतपूर्व सफलता से प्रभावित होकर यह आयोजन प्रतिवर्ष अनवरत् रूप से करने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि श्री जे.पी. सिंघल ने शिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों में करियर की संभावनाएँ है। उन्होनें शिक्षार्थियों के बेहतर भावी अवसरों पर प्रकाश डाला। शिक्षा समिति के गणमान्य पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। समारेह के आकर्षण के केन्द्र के रूप में शिक्षा समिति द्वारा संचालित विद्यालयों के नौनिहाल शिक्षार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।