जयपुर जिला माहेश्वरी सभा के चुनाव सम्पन्न

जयपुर जिला माहेश्वरी सभा के चुनाव सम्पन्न

जयपुर जिला माहेश्वरी सभा के चुनाव सम्पन्न -
जयपुर जिला माहेश्वरी सभा समिति के सत्र 2016-19 के लिये विधिवत् कार्यकारी मण्डल एवं कार्यसमिति के चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया माह जून से जारी थी। मुख्य चुनाव अधिकारी श्री मालचन्द बाहेती तथा चुनाव अधिकारी श्री जनार्दन मालू एवं श्री शिव रतन मोहता थे।
मुख्य चुनाव अधिकारी श्री मालचन्द बाहेती ने बताया कि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के श्रृंखलाबद्ध चुनावों के लिए श्री प्रकाश बाहेती (खण्डवा) को राष्ट्रीय मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया था। पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक सभा के चुनाव के लिये श्री बाबूलाल मोहता (बीकानेर) को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। जिनके निर्देशानुसार उपरोक्त चुनाव सम्पन्न कराये गये। जयपुर शहर की सभी क्षेत्रीय सभाओं तथा ग्रामीण क्षेत्र एवं तहसील सभाओं से कार्यकारी मण्डल सदस्यों हेतु नाम आमंत्रित किये गये थे। तत्पश्चात् सर्वप्रथम 2 अक्टूबर, 2016 को हुये चुनाव में श्री रामअवतार आगीवाल को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। अध्यक्ष द्वारा अपने अधिकार के तहत 5 सदस्यों के नाम सहवरण करने के बाद दिनांक 9 अक्टूबर 2016 को कार्यसमिति एवं पदाधिकारियों के चुनाव सम्पन्न हुए जिनमें सर्वश्री महेश परवाल, श्यामदास मंत्री एवं अनिल गट्टानी (सांभरलेक) उपाध्यक्ष पद के लिये निर्वाचित घोषित हुए। मंत्री पद पर श्री कन्हैयालाल छापरवाल एवं प्रचार एवं संगठन मंत्री के लिए श्री विश्वनाथ सिगची निर्वाचित हुए।
अर्थ मंत्री पद के लिए कोई नामांकन प्राप्त नहीं होने से स्थान रिक्त रहा। तीन संयुक्त मंत्रियों के नाम अध्यक्ष तथा मंत्री द्वारा आपसी सहमति से मुख्य चुनाव अधिकारी को सूचित कर दिये जायेंगे।
मुख्य चुनाव अधिकारी श्री मालचन्द बाहेती ने शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी समाजजनों का आभार प्रकट किया। जिला सभा अध्यक्ष श्री श्रीकिशन अजमेरा एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री आगीवाल ने चुनाव अधिकारी एवं उनकी पूरी टीम को इस कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।