इंद्रप्रस्थ रामलीला में भगवान गणेश की एकदंत्त कथा का मंचन

इंद्रप्रस्थ रामलीला में भगवान गणेश की एकदंत्त कथा का मंचन

पूर्वी दिल्ली इंद्रप्रस्थ रामलीला कमेटी द्वारा लीला मंचन का शुभारंभ प्रथम पूज्य गणेश जी के पूजन के साथ लीला कलाकारों ने गणेश वंदना से किया। इस अवसर पर भगवान श्री गणेश की एकदंत कथा का मंचन भी किया गया। शिव परिवार द्वारा दोनो भाइयों में सर्वश्रेष्ठ लीला कौन प्रस्तुत करेगा ऐसा करके दोनो माता –पिता की आज्ञा का कैसे पालन कर रहे थे, यह बताया गया। मां की आज्ञा से द्वार की रक्षा करते हुए भगवान परशुराम और गणेश जी के युद्द में एक दांत टूटने की कला का मंचन किया गया। पूजन के यजमान की भूमिका संरक्षक विपिन गुप्ता,वाइस चैयरमैन चंद्रभान बंसल, व ताराचंद तायल ने निभाई।लीला के बाद खाटू नरेश के सजे हुए दरबार में भजन संध्या का आयोजन हुआ। लीला के कोषाअध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल के अनुसार इस साल लीला को श्रेष्ठतम और आधुनिक बनाने का विशेष प्रयास किया गया है । आकाशीय लीला हेतु पृथ्वी से 30 फीट ऊंचाई पर युद्द के दृश्य प्रस्तुत किये जाएंगे