अमर हो गयी त्रिवेणी देवी नेत्रदान करके

अमर हो गयी त्रिवेणी देवी नेत्रदान करके

हर इंसान चाहता है कि ऐसा कुछ करे कि मरने के बाद भी लोग उसे याद करे। लेकिन इसके लिए कुछ असाधारण काम करने होते है। जिंदगी यह मौका हर किसी को नहीं देती। लेकिन अंतिम समय में इंसान के मन में यह बात जरूर आती है कि काश, मैं भी कुछ असाधारण काम, कुछ अच्छे काम कर पाता/या कर पाती ताकि मेरा अगला जन्म सुधर जाता।
ऐसा ही पुण्य का कार्य करके पलवल के न्यू कालोनी की निवासी वयोवृद्ध समाजसेवी त्रिवेणी देवी अमर हो गये। उनकी इच्छा अनुसार उनके पुत्रों अशोक कुमार
अनिल तायल ,दीपक तायल ,दिनेश तायल ,लोकेश तायल नें उनके नेत्र पलवल डोनर्स क्लब" ज्योतिपुँज" की मदद से दिल्ली स्थित वेणु नेत्र संस्थान को दान करवा दिये । पलवल डोनर्स क्लब " ज्योतिपुँज" के संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने बताया कि इस नेत्रदान में जय दीपक तायल, महावीर इन्टरनेशनल पलवल उडान की चेयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल, आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर परिवार के सदस्यों के अलावा शहर अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।