भूमि पूजन से हुआ श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ का शंखनाद

भूमि पूजन से हुआ श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ का शंखनाद

पूर्वी दिल्ली के श्रेष्ठतम रामलीला मानी जाने वाली रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ का भूमि पूजन डीडीए उत्सव ग्राउंड में पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मेयर नीमा भगत, डीसीपी ईस्ट श्री ओमवीर सिंह विश्वनोई, नेता सदन श्री संतोष पाल, पार्षद अपर्णा गोयल,पार्षद बबित खन्ना,पार्षद अंजु कमल कांत,पार्षद गुंजन गुप्ता,पार्षद शशि चांदना ने भगवान राम के दरबार में उपस्थित होकर देवताओं के इंजिनियर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की। क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने मुख्य यजमान सेवा भावी बाबू लाल गोल्छा के साथ नव ग्रह की पूजा की और हनुमान जी का ध्वज लीला स्थल में स्थापित किया
डीसीपी ओमवीर सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष हम रामलीला देखने के बाद एक बुराई भी छोड़ दे तो रामलीला मंचन सफल हो जाएगा। उन्होनें दिल्ली पुलिस की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संस्कार भारती के तत्वाधान में रामायण पात्र रुप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आईपैक्स भवन कौशल विकास केंद्र की बालिकाओं ने तीन धार्मिक व राष्ट्रीय गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। बालिकाओं ने स्वदेशी मंच पर तालियों के साथ चीनी माल बहिष्कार का निवेदन किया। मंच संचालन लीला कोषाअध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने किया और धन्यवाद चेयरमैन दलीप बिंदल ने किया। इस अवसर पर चंद्रभान बंसल, ताराचंद तायल, नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल के चेयरमैन वेद प्रकाश पांचाल, मुकेश कौशिक,मितिन गर्ग,शिव कुमार गुप्ता,नरेदंर गोयल, दिनेश गुप्ता., रजत रस्तोगी,सुधीर अग्रावल, पी के अग्रवाल,सीमा शर्मा, अमिता जैन, सतेंद्र अग्रावल, कौशल अग्रवाल समेत सैंकड़ो धर्मप्रेमियों ने भाग लिया। लीला के प्रधान सुरेश बिंदल व लीला मंत्री अरुण कुमार बाडा मंत्री राजीव गुप्ता ने घोषणा की इस वर्ष भगवान राम का वंचित, पिछ़ड़े, दलित कुचले मानस को मजबूत बनाकर लंकापित रावण के समक्ष खडा कर लीला विशेष रुप से प्रदर्शित की जाएगी। कार्यक्रम के संयोजक अनिल गोयल, लीला के मुख्य संयोजक अश्वनी वत्ता, मुख्य संरक्षक विपिन गुप्ता,मेला मंत्री योगेंद्र अग्रवाल ने सामूहिक भोजन प्रसाद के लिए सभी को आमंत्रित किया।