वैश्य समाज पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने लिया राष्ट्रोदय कार्यक्रम का जायजा

वैश्य समाज पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने लिया राष्ट्रोदय कार्यक्रम का जायजा

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का सबसे बड़ा स्वयं सेवक समागम शहर के लोगों के बीच कोतूहल का विषय बन गया है। इस राष्ट्रोदय स्थल पर लोग परिवार सहित मंच और मैदान को न केवल देखने पहुंच रहे हैं, बल्कि सेल्फी और फोटो भी खिंचा रहे हैं। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से शुक्रवार शाम से आम लोगों का प्रवेश राष्ट्रोदय स्थल के भीतर प्रतिबंधित कर दिया गया है। राष्टोदय का जायजा लेने के लिए वैश्य समाज पशिचमी उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के कार्यकर्ता भी पहुंचे जिसमें महिला टीम भी शामिल थी। इस दौरान अध्यक्ष शांति स्वरुप गुप्ता, महामंत्री ए के गर्ग, संजीव अग्रवाल जी ( पूर्व पार्षद ) , श्री मनोज कुमार गर्ग जी , श्री मति बीना गर्ग जी , श्री मति रोली गोयल जी , श्री मति सुष्मिता गुप्ता जी , श्री मति रूचि मित्तल जी आदि उपस्थित रहे इस शुभ अवसर पर अखिल भारतीय युवा वैश्य महासभा ( पंजीकृत उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री श्री अमित कुमार गुप्ता जी एवं युवा समाज सेवी श्री मति निधि रस्तोगी जी की गौरवमय उपस्थिति रही

25 फरवरी को होने वाले राष्ट्रोदय कार्यक्रम के लिए 35 फीट ऊंचा मंच बनाया गया है, लेकिन इसका बैक ग्राउंड 92 फीट से ज्यादा ऊंचा है। इस मंच के आगे बना चार विशाल घोड़ों वाला रथ और मंच के पीछे सूर्योदय की आकृति का बैक ग्राउंड अलग ही छठा बिखेर रहा है। दिन भर राष्ट्रोदय स्थल पर मेले जैसी स्थिति रहती है।