अनूठी और ऐतिहासिक होगी इस बार इंद्रप्रस्थ रामलीला

अनूठी और ऐतिहासिक होगी इस बार इंद्रप्रस्थ रामलीला

डीडीए उत्सव ग्राउंड आई पी एक्सटेंशन की इंद्रप्रस्थ रामलीला ना सिर्फ अनूठी होगी भल्कि भव्य और ऐतिहासिक भी होगी। दिल्ली के क्नाट प्लेस स्थित होटल एब्रोशिया में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इंद्रप्रस्थ रामलीला कमेटी के प्रधान सुरेश बिंदल ने कहा कि इंद्रप्रस्थ रामलीला में इस बार डेरा और बाहुबली की वेसभूषा में राक्षसों की सेना होगी । और प्रभु श्री रा राम का चरित्र पिछड़ों और शोषितों को मुख्य धारा में लाने वाला होगा। उन्होनें कहा कि भारत के प्रसिद्द कुचीपुड़ी नृत्य का मंचन इस रामलीला मंा होगा .. वही रावण, मेघनाद, कुंभकरण के अलावा चौथा रावण यानि आज का रावण कौन होगा ये जनता जय करेगी। इसके लिए व्हाटसअप पर वोटिंग होगी। साथ ही चटोरी गली, सीता की रसोई भी आकर्षण का केंद्र होगी। उन्होनें बताया कि कि मंच पर रामलीला में किसी भी तरह का व्यवधान नही होगा बल्कि अभिनंदन के लिए अलग से व्यवस्था हर बार की ही तरह होगी। सुरेश बिंदल ने कहा कि राम लीला देश का प्रमुख सांस्कृतिक उत्सव है । देश में होने वाली हजारों रामलीलाएं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के धर्म की स्थापना का संदेश तो देती है .. लाखों, करोड़ो लोगों को रोजगार भी प्रदान करती है। सुरक्षा की दृष्टि से भी रामलीला भी पूरी तरह चौकस व्यवस्था की गई है।