ईरान जाएंगे अंर्तराष्ट्रीय युवा शूटर अनमोल जैन, फिर करेंगे फरीदाबाद का नाम रोशन

ईरान जाएंगे अंर्तराष्ट्रीय युवा शूटर अनमोल जैन, फिर करेंगे फरीदाबाद का नाम रोशन

अंर्तराष्ट्रीय युवा शूटर अनमोल जैन का ईरान में आयोजित होने वाली नौंवी एशियन एयरगन चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है। अनमोल का चयन यूथ वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल में हुआ है। टीम की घोषणा राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा शुक्रवार देर शाम की गई। चैम्पियनशिप 3 दिसंबर से 9 दिसंबर तक होगी। राजा नाहर्र ंसंह की नगरी बल्लभगढ़ के अंर्तराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन का चयन 10 मीटर एयरपिस्टल में किया गया है। उनकी इस टीम में उतराखंड के गौरव राणा व पंजाब के सुरेंद्र सिंह शामिल है। इस चैम्पियनशिप में एयर पिस्टल व एयर राइफल की टीम के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिसमें महिला व पुरूष खिलाड़ी 36 का चयन किया गया है। अनमोल जैन के चुने पर उसके निजी कोच राकेश सिंह ने अनमोल जैन को जीवन में तरक्की करने का आर्शीवाद देते हुए विश्वास दिलाया कि आगामी दो माह में अनमोल जैन और कड़ी मेहनत करेगा ,तांकि ईरान में देश के लिए मैडल हासिल कर सकें। गौरतलब है कि 16 से 23 सितंबर को अजरबेजान के गबाला शहर में हुए जूनियर वल्र्ड कप में अनमोल जैन ने 10 मीटर एयर पिस्टल में व्यक्तिगत तौर पर सिल्वर व 50 मीटर फ्री पिस्टल में टीम सिल्वर मैडल हासिल किया। दो मैडल के साथ बल्लभगढ़ पहुंचने पर 24 सितंबर को शहर के लोगों ने जोरदार अभिवादन किया था।