अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामदास अग्रवाल के निधन पर समाज में शोक की लहर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमाम वरिष्ठ नेताओं ने जताया शोक

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामदास अग्रवाल के निधन पर समाज में शोक की लहर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमाम वरिष्ठ नेताओं ने जताया शोक

राजस्थान से भाजपा के दिग्गज नेता और अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष रामदास अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, वैकेया नायडू, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहरा दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि रामदास अग्रवाल जी के निधन से उन्हे गहरा दुख पहुंचा है। राजस्थान में बीजेपी को मजबूती देने के लिए हमेशा रामदास जी को याद किया जाएगा। वहीं पार्टी के दूसरे नेताओं ने भी रामदास अग्रवाल को श्रदांजलि दी है। अतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष ,पूर्व राज्यसभा सांसद रामदास अग्रवाल ने जयपुर में सीताबाडी स्थित अपने घर पर बुधवार देर रात 12.30 अंतिम सांस ली.थी। अस्सी वर्षीय अग्रवाल पिछले एक वर्ष से फैंफड़ों में संक्रमण की बीमारी से संघर्ष कर रहे थे.
रामदास अग्रवाल के निधन से भाजपा और वैश्य समाज में शोक की लहर छा गई है. रामदास अग्रवाल के निधन की खबर के बाद राजनीति से जुड़ी कई हस्तियां और नजदीकी रिश्तेदार शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधा रहे हैं.
18 साल तक सांसद रहे अग्रवाल ने सात साल तक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी संभाली. , इसके अलावा वो पार्टी के राष्ट्रीय कोषाअध्यक्ष भी रहे। अपनी बीमारी के चलते हाल ही में उन्होनें अंतरार्ष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की कमान भी समाज के दूसरे वरिष्ठ नेताओं को सौंप दी थी। .