श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर – हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर – हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

श्री सुरेन्द्र बजाज का जन्म 30 अप्रेल 1962 को नागौर जिले के ऐतिहासिक गांव छोटी खाटू में सुप्रसि( समाजसेवी श्री सोहनलाल जी बजाज के आंगन में हुआ। प्रारम्भिक शिक्षा छोटी खाटू में प्राप्त कर उच्च शिक्षा हेतु जयपुर आये एवं राजस्थान विश्वविद्यालय से बी.कॉम व एम.कॉम प्रथम श्रेणी से पास करने के पश्चात् सन् 1984 में अपनी पारिवारिक औद्योगिक ईकाई के संचालन हेतु व्यवसायिक जीवन में पदार्पण किया। 24 नवम्बर, 1984 को डेगाना निवासी श्री रामेश्वरलाल जी खटोड़ की सुपुत्री संतोष से विवाह कर अपने गृहस्थाश्रम की जीवन यात्रा प्रारम्भ की। आपकी दोनों पुत्रियों नेहा व प्रेरणा ने वनस्थली विद्यापीठ से एम.बी.ए. की उच्च शिक्षा प्राप्त की व पुत्र रोहन सी.ए. हैं। आपकी पुत्रवधू सूरत निवासी सौ. राधिका ने सी.ए. परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर मेरिट में स्थान प्राप्त किया है।
आप अपने अनुज भ्राता श्री श्याम बजाज के साथ मिलकर राज्य में पावर एण्ड डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफारमर्स उत्पादन क्षेत्र में अग्रणी ‘श्री ट्रांसफारमर्स’ एवं मै. इलेक्ट्रोमेक आदि व्यवसायिक संस्थाओं का सफल संचालन गत 27 वर्षों से कर रहे हैं। श्री बजाज वर्तमान में राजस्थान ट्रांसफारमर्स मैन्यु. एसो. के कोषाध्यक्ष हैं। अपने उत्पाद की श्रेष्ठता एवं बेहतरीन कार्यकुशलता के बल पर आपके संस्थान ने देश की विभिन्न औद्योगिक एवं अन्य संस्थाओं से अनेक अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र हासिल किए हैं -
सन् 1995 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति महामहिम डॉ. शंकर दयाल शर्मा द्वारा नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित।
सन् 2011 में राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा ‘विश्वकर्मा उद्योग अवार्ड’ से सम्मानित।
सन् 2012 व 2014 में बैंक ऑफ बड़ौदा के राजस्थान अंचल के प्रमुख जनरल मैनेजर श्री अनिमेष चौहान व श्री आर.के. गुप्ता द्वारा विशिष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित।
2 अगस्त, 2014 को देशभर के एम.एस.एम.ई. औद्योगिक संस्थाओं की अपैक्स बॉडी मुंबई स्थित ‘इंडिया एस.एम.ई.फोरम’ द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष से आई 63819 प्रविष्टियों में से टॉप 100 यूनिट्स का चयन कर मुंबई में लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, केन्द्रीय एम.एस.एम.ई. मंत्री श्री कलराज मिश्र की गरिमामयी उपस्थिति में बैंक ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन श्रीमती विजयलक्ष्मी अय्यर द्वारा सम्मानित। चयनित 100 यूनिट्स में श्री बजाज अकेले माहेश्वरी थे।
सितम्बर 2014 में सुप्रसि( टी.वी. चैनल ‘सहारा समय’ द्वारा जयपुर में ‘Best S.M.E. (Medium) in Rajasthan’ में चयनित होकर केन्द्रीय मंत्री श्री कलराज मिश्र द्वारा सम्मानित।
वर्तमान में आपकी औद्योगिक इकाइयों द्वारा सभी प्रकार के गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्राप्त उत्ड्डष्ट उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है जिनमें मुख्य रूप से BIS, BEE, ISO 9001 आदि हैं। उद्योग एवं व्यापार जगत में अतिसक्रिय श्री सुरेन्द्र बजाज ‘‘तेरा तुझको अर्पण’’ की भावना से समाज सेवा में सदैव समर्पित रहते हैं। आप वर्तमान में क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा, झोटवाड़ा (जोन 2) के अध्यक्ष हैं।