कडाके की ठंड में एक लावारिस महिला को मिला अपना घर

कडाके की ठंड में एक लावारिस महिला को मिला अपना घर

पलवल( हरियाणा)- कुछ दिनो से आगरा चौक स्थित कैलाश अपार्टमेंट के सामने एक महिला बदहाल हालात में
घुम रही थी। समाज कार्यों में हमेशा आगे बढकर काम करने वाली पलवल की समाजसेविका और पलवलडोनर्स क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने महिला को बदहाल हालत में देखा तो उनसे रहा नही गया। पहले तो उन्होने सरकारी स्तर पर महिला को ठिकाना दिलाने की कोशिश की लेकिन नाकाम होने पर 28 जनवरी को रात्रि 11 बजे उस महिला को पलवल डोनर्स क्लब की सहायता से आवश्यक पुलिस कार्यवाही के बाद कोकिलावन और भरतपुर स्थित "अपना घर" से सम्बद्ध और उपकार मण्डल हसनपुर के संस्थापक कर्मयोगी श्री विक्रम सिंह यात्री जी के द्वारा "अपना घर" भिजवा दिया। पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने बताया कि सभी को नेक कामों को करने के लिए आगे आना चाहिए। हालांकि कार्य अंजाम देने में डोनर्स क्लब की सह संयोजक और महावीर इन्टरनेशनल उडान की चेयरपर्सन अल्पना मित्तल की मुख्य भूमिका निभाई । लेकिन इसके अलावा आर्यवीर लायन विकास मित्तल, समाजसेवी सतनाम सिंह जी, अदिति मंगला और राजेन्द्र जी का भी विशेष सहयोग रहा।