बाल दिवस पर पलवल में उपद्रवियों के झगडे में इस मासूम की जान पर बन आई

बाल दिवस पर पलवल में उपद्रवियों के झगडे में इस मासूम की जान पर बन आई





पलवल-  पलवल में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि वो सरेराह कोई भी वारदात करने से नही चूक रहे। बाल दिवस से एक दिन पहले  उपद्रवियो ने आपसी झग़ड़े में बच्ची पर हमला कर दिया। जेएलजे कंसेप्ट स्कूल की वैन बच्चों को स्कूल से लेकर वापस लौट रही थी। रसूलपुर रोड पर जाम लगा हुआ था। इस बीच दो गुटों में जोरदार झगड़ा हुआ और झगड़े में स्कूल वैन चपेट में आ गई। दंगाइयों में से किसी ने लोहे का बट उठाकर गाड़ी पर दे मारा जो साइड में बैठी दूसरी क्लास में पढ़ रही गुंजन को लगा। लहुलुहान गुंजन को पलवल के कॉस्मोस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे गंभीर हालत में फरीदाबाद के क्यूआरजी अस्पताल रेफर कर दिया। छात्रा के सिर की हडडी टूट गई है जहां उसका ऑपरेशन कराया गया। फिलहाल छात्रा की हालत खतरे से बाहर है। स्कूल वालों और अभिभावकों की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन पुलिस अभी तक कोई गिरफ्तारी नही कर सकी है। परिजनों में घटना से भारी रोष है और वो बदमाशों पर कारर्वाई करने की मांग कर रहे है।   इस घटना ने पलवल पुलिस पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए कि सबसे ज्यादा वयस्त हाइवे पर  आखिरकार ये घटना कैसी हो गई। हर चौक पर पुलिस का दावा करने वाली पुलिस कहां थी। क्या ऐसी करेगी पुलिस जनता की सुरक्षा