जम्बूस्वामी तपोस्थली बोलखेड़ा से भगवान महावीर का अहिंसा सिद्धांत सम्पूर्ण भारत मे हो प्रकाशित - स्वामी हरि चैतन्य पुरी

जम्बूस्वामी तपोस्थली बोलखेड़ा से भगवान महावीर का अहिंसा सिद्धांत सम्पूर्ण भारत मे हो प्रकाशित - स्वामी हरि चैतन्य पुरी


कामां । जैन धर्म के अंतिम केवली भगवान जम्बू स्वामी की तपोस्थली पर दर्शनार्थ पधारे हरी कृपा आश्रम कामवन के पीठाधीश्वर स्वामी हरी चैतन्य पुरी महाराज ने कहा कि वास्तव में यह तपोस्थली अद्भुत दिव्य शक्तियों से भरी हुई है ।यहाँ आकर तपश्चरण करने का अलग ही आनंद है।
उन्होनें कहा कि भगवान महावीर का अहिंसा परमोधर्म का सिद्धांत जिसकी आज विश्व को महत्ती आवश्यकता है उसका प्रकाश जम्बू स्वामी तपोस्थली से पूरे भारतवर्ष में प्रकाशित हो। तपोस्थली प्रबंधकारिणी समिति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कामा क्षेत्र के लिए ही नही अपितु पूरे भरतपुर जिले के लिए यह गौरव का विषय है कि यहां इतना बड़ा तीर्थ क्षेत्र तपोस्थली बोलखेड़ा के रूप में विद्यमान है ।
तपोस्थली बोलखेड़ा पर जैन समाज के तपोस्थली के महामंत्री अरुण जैन बंटी , प्रचार मंत्री संजय जैन बड़जात्या , जैन समाज के महामंत्री सजंय सर्राफ राजू जैन कुमकुम ने किया स्वामी जी शाल , पंचरंगी दुपट्टा व प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया और आगामी दिनों में सियोल में जाकर धर्म संसद को संबोधित करने पर शुभकामनाएं दी