श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर – हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर – हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

समाजसेवी स्व. श्री द्वारकादास भूतड़ा के सुपुत्र श्री घनश्याम भूतड़ा का जन्म 9 मई, 1949 को जयपुर में हुआ। व्यावसायिक परिवेश में पले-बढ़े श्री घनश्याम जी ने बी.कॉम एवं एल.एल.बी. तक शिक्षा प्राप्त की।
अपनी युवावस्था में जयपुर जूनियर चैम्बर के सक्रिय सदस्य रहते हुए आपने व्यक्तित्व विकास के साथ समाज सेवा में समर्पित रहने का संकल्प लिया। आप श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर की कार्यकारिणी में दो सत्र तक तथा पिंजरापोल गौशाला की कार्यकारिणी में सदस्य रहे हैं।
श्री माहेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन ‘उत्सव’ की प्रबन्ध समिति के सह सचिव श्री घनश्याम भूतड़ा श्री महेश मेडिकल रिलीफ सोसायटी के संरक्षक सदस्य हैं। आप चांदपोल बाजार व्यापार मण्डल तथा चांदपोल बाजार धार्मिक एवं चेरिटेबल ट्रस्ट के महामंत्री हैं।
25 वर्ष तक दाल मिल व्यापार का संचालन करने के पश्चात् आप वर्तमान में तेल आदि का व्यवसाय कर रहे हैं।
आपकी पत्नी श्रीमती मंजू देवी भूतड़ा धार्मिक कार्यों में उदारतापूर्वक सहयोग प्रदान करने की भावना रखती है। आपके दो पुत्री एवं एक पुत्र हैं। आपके पुत्र श्री दिनेश भूतड़ा श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर एवं अनेक रचनात्मक संस्थाओं में सक्रिय रहते हैं ।