दिल्ली के ईवीएक्सपो प्रगति मैदान में छाई रही हवा से चलने वाली कार। हरियाणा के महेंद्रगढ के युवा सुनील अग्रवाल ने बनाया है मॉडल लोगों ने तकनीक को सराहा। कई कंपनियां कर रही है एप्रोच

दिल्ली के ईवीएक्सपो प्रगति मैदान में छाई रही हवा से चलने वाली कार। हरियाणा के महेंद्रगढ के युवा सुनील अग्रवाल ने बनाया है मॉडल लोगों ने तकनीक को सराहा। कई कंपनियां कर रही है एप्रोच

ये ना पेंट्रोल ले चलती है, ना डीजल से और ना ही सीएनजी से तो फिर बैट्री से चलती होगी.. नही जनाब ये कार हवा से चलती है.. क्या ऐसा भी हो सकता है.. ऐसा हो सकता है और हो सकता है निकट भविष्य में ये कार आपको सड़को पर दिखाई दे। हरियाणा के सेंट्रल यूनिर्वसिटी जाट पाली महेंद्रगढ के छात्र सुनील अग्रवाल ने ये कार तैयार की है। इससे पहले वो हवा से चलने वाली बाइक भी बना चुके है। साथ ही स्टूडेंट इनोवेटर सुनील अग्रवाल और रिषिपाल ने मिलकर ऐसी और तकनीकों का विकास किया है जिनमें स्पीड ब्रेकर से सड़के रोशन हो सकती है और तेज रफ्तार कार से टक्कर होने पर भी कार के नुकसान को कम किया जा सकता है। तीन दिन तक चले मेले में मंत्री वीरेंद्र सिंह ने भी इस तकनीक को सराहते हुए अपने सहयोग का आश्वासन दिया। इसी मेले में सुनील अग्रवाल को बेस्ट इनोवेटर का भी अवार्ड दिया गया। मेले में हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर वीसी कुहाड़ , एम्स प्रोफेसर डॉ नीता कुमार और वैश्य भारती के चीफ एडिटर हितेष जिंदल भी सुनील अग्रवाल की हौंसला अफजाई करने पहुंचे।
अपने पैसे से बनाई है कार.. सरकारी मदद की उम्मीद
इनोवेटर सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस मॉडल पर तकरीबन 25000 रुपए खर्च हुए है। ये सब उन्होनें अपने पैसे से किया है अगर इस तकनीक को सरकार साथ दे और ये प्रॉजेक्ट कामयाब हो सकता है। इस कार पर विंड टर्बाइन लगे है। इसकी खास बात ये है कि इसमें ऊर्जा जेनेरट होती रहेगी। ये कार अभी 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है

समाज के मेधावी युवाओं के लिए वैश्य भारती करेगी पूरा सहयोग-हितेष जिंदल
मेले में कार का अवलोकन करने पहुंचे वैश्य भारती के चीफ एडिटर हितेष जिंदल ने कहा कि होनहार युवा युनील के साथ पूरी टीम खड़ी है और तन, मन धन से पूरा सहयोग करेगी। उन्होनें कहा कि प्रतिभावान छात्र और युवा उन्हें सपंर्क करे .. वैश्य भारती उनका हर संभव सहयोग करेगी।

हरियाणा राज्य युवा पुरुस्कार के लिये सुनील अग्रवाल का चयन
इस बीच प्रदेश सरकार ने सुनील अग्रवाल का नाम युवा पुरुस्कारके लिए चयन किया है। ये सम्मान उन्हें एक राज्यस्तरीय समारोह में दिया जाएगा।