पलवल टोल प्लाजा पर हुआ रक्तदान शिविर। पलवल डोनर्स क्लब और उडान ने लगाया शिविर एनजीएफ रेडियो के डायरेक्टर मुकेश गंभीर, समाजसेवी रणदीप भडाना, शाहनावाज खान जीवन रक्षक सम्मान से सम्मानित

पलवल टोल प्लाजा पर हुआ रक्तदान शिविर। पलवल डोनर्स क्लब और उडान ने लगाया शिविर एनजीएफ रेडियो के डायरेक्टर मुकेश गंभीर, समाजसेवी रणदीप भडाना, शाहनावाज खान जीवन रक्षक सम्मान से सम्मानित



पलवल डोनर्स क्लब और महावीर इटंरनेशनल पलवल 'उडान' के सयुक्त तत्वाधान में जिला रेड क्रॉस सोसायटी पलवल के सहयोग से श्री धीरुभाई अंबानी के 84 वे जयंती के अवसर पर पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 02 के तुमसरा (श्रीनगर) पर स्थित रिलायंस के टोल टैक्स प्लाजा पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 60 रक्तदाताओ ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर सरकारी ब्लड बैंक पलवल की मदद से लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और महावीर इन्टरनेशनल पलवल 'उडान' की चेयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल ने की।
शिविर का शुभारम्भ जिला रेडक्रास के सचिव बिजेन्द्र सौरोत , टोल प्लाजा के रेवेन्यू मैनेजर शाह नवाज खान, जिला कल्याण अधिकारी जयपान हुड्डा, जिला बाल कल्याण अधिकारी प्रेम सिंह यादव, जिला बाल कल्याण कार्यक्रम अधिकारी सुन्दर लाल खत्री, एन जी एफ रेडियो के डायरेक्टर मुकेश गम्भीर, रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान संजय मित्तल, नगरपालिका के पार्षद और लायन नेता रणदीप भडाना, पार्षद धर्मबीर ठाकुर, पार्षद भूपेन्द्र नौहार, वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष अग्रवाल, बस अड्डा मार्केट ऐसोसिएशन के प्रधान सुन्दर मंगला ने किया। पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने सबका धन्यवाद देते हुए बताया कि शिविर में लगभग 30 रक्तदाताओ ने पहली बार रक्तदान किया और साथ ही साथ 2 महिलाओं के अतिरिक्त पलवल नगरपालिका के पार्षद धर्मवीर, पार्षद भूपेन्द्र नौहार, टोल रेवेन्यू मैनेजर शाह नवाज खान, टोल मैनेजर उपेन्द्र श्रीवास्तव ने भी रक्तदान करके लोगों को जागरुक किया। विकास मित्तल ने यह भी बताया कि रक्तदान और नेत्रदान के क्षेत्र में विषेश सहयोग के लिए पलवल डोनर्स क्लब नें मुकेश गम्बीर, रणदीप भडाना, शाह नवाज खान को 'जीवन रक्षक सम्मान' से भी सम्मानित किया।
शिविर को सुचारू रूप से चलाने के लिए टोल मैनेजर मनोहर सिंह, राजीव डागर, केशव भारद्वाज, अर्चना शर्मा, विकल्प मित्तल, सचिन सौरोत, रुद्र नारायण मित्तल, कर्मवीर सौरोत, मनीष भारद्वाज ने विशेष सहयोग दिया। इसके अलावा सरकारी ब्लड बैकं के कर्मचारी प्रेम सिंह हुड्डा, ज्योति, हेमलता, सपना, भारती, मनीषा, नरेन्द्र आदि ने अपना सहयोग दिया।