नोटबंदी के बाद से बैंक में नही मिल रही पेंशन

नोटबंदी के बाद से बैंक में नही मिल रही पेंशन

आशीष गोयल , पुन्हाना नोट बंदी की मार झेल रहें हैं पेंशन धारी बुजुर्ग लोगों को र को रा गाँव बिसरू की सर्वहरियाणा ग्रामीण बैंक में पिछले चार महीनों से पेंशनधारियों को पेंशन ना मिलने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है I
बुजुर्ग व विकलांग लोग रोजाना बैंक के चक्कर काट-काट कर हार चुके हैं लेकिन उन्हें पेंशन नही मिल रही है ऐसे में पेंशन राशी पर निर्भर लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है I इस समस्या को लेकर बिसरू गाँव के पंचायत समिति पार्षद जंगशेर ने लोगों की समस्या को समझते हुए सैंकड़ों लोगों को एकत्रित कर कहा कि बिसरू गाँव में ना पेंशन मिल रही है ना पैसा पीछे से आ रहा है पार्षद जंगशेर ने कहा की इसकी शिकायत कई बार हम बैंक मेनेजर से कर चुकें हैं परन्तु समस्या ज्यों की त्यों है पेंशनधारी मोहम्मद S/O छोटेलाल, महमूदी, अकबरी W/O कुलदीप सहित काफी लोगों मांग की है कि जल्द से जल्द हमें पेंशन दी जाए जिससे की हमारा कार्य चल सके I