चेहरे की खूबसरूरती को चाहते है बचाना, तो सदा हेलमेट है अपनाना। सड़क सुरक्षा के लिये पलवल डोनर्स क्लब की सहसंयोजक अल्पना मित्तल के स्लोगन को भारत के परिवहन मंत्रालय ने सराहा।

चेहरे की खूबसरूरती को चाहते है बचाना, तो सदा हेलमेट है अपनाना। सड़क सुरक्षा के लिये पलवल डोनर्स क्लब की सहसंयोजक अल्पना मित्तल के स्लोगन को भारत के परिवहन मंत्रालय ने सराहा।

"पलवल डोनर्स क्लब" ने "भारत सरकार" के "सडक परिवहन और राजमार्ग मन्त्रालय" के द्धारा "राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह" पर गृह मन्त्रालय में आयोजित देश के विभिन्न एन.जी. ओ. के राष्ट्रीय सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कर पलवल शहर का गौरव बढाया। जिसमें सारे भारतवर्ष से आये लगभग 600 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने बताया कि सम्मेलन में भारत सरकार के परिवहन मन्त्री माननीय श्री नितिन गडकरी ने शिरकत की। वहा पर क्लब की सहसंयोजक अल्पना मित्तल कों सम्मेलन को सम्बोधित करने का अवसर मिला । जिसमें उन्होंने क्लब द्धारा चलायी जा रही गतिविधियों की जानकारी के साथ साथ उपस्थित प्रतिनिधियों को सडक सुरक्षा के लिए जागरुक किया। अपने सडक सुरक्षा के लिए दिए गये स्लोगन " अगर चेहरे की खूबसूरती को चाहते है बचाना, तो सदा हेलमेट अपनाना" सें वाहवाही लुटी।
पलवल डोनर्स क्लब की सहसंयोजक अल्पना मित्तल के द्धारा दिए गये स्लोगन को मन्त्रालय की वेबसाइट, फेसबुक और टवीटर एकाउन्ट पर स्थान भी दिया गया। इस के लिए पलवल डोनर्स क्लब ने देश कें माननीय परिवहन मन्त्री श्री नितिन गडकरी , मन्त्रालय के सचिव माननीय श्री अभय दामले जी और रोड सैफ्टी आर्गेनाइजेसन फरीदाबाद के देवेन्द्र सिंह का धन्यवाद किया। इस अवसर पर फरीदाबाद सें रोड सैफ्टी आर्गेनाइजेसन के सदस्य सारिका सिंह, आनन्द सिंह, गीता, मनमीत सिंह, जे. एस. वर्धी आदि भी शामिल हुए ।