मां का नेत्रदान कराने वाली पुत्री हुई सम्मानित

मां का नेत्रदान कराने वाली पुत्री हुई सम्मानित


हर इंसान चाहता है कि ऐसा कुछ करे कि मरने के बाद भी लोग उसे याद करे। लेकिन इसके लिए कुछ असाधारण काम
करने होते है। जिंदगी यह मौका हर किसी को नहीं देती। लेकिन अंतिम समय में इंसान के मन में यह बात जरूर आती है कि काश, मैं भी कुछ असाधारण काम, कुछ अच्छे काम कर पाता/या कर पाती ताकि मेरा अगला जन्म सुधर जाता।ऐसा ही पुण्य का कार्य करके पलवल शहर निवासी 91 वर्षीय शान्ति देवी अमर हो गयी। उनकी इच्छा अनुसार उनकी पुत्री सरोज विरमानी और दामाद कृष्ण लाल विरमानी नें उनके नेत्र पलवल डोनर्स क्लब" ज्योतिपुँज" की सह संयोजक वीरा अल्पना मित्तल की मदद से नई दिल्ली स्थित वेणु नेत्र संस्थान को दान करवा दिये थे। पलवल डोनर्स क्लब " ज्योतिपुँज" के संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने बताया कि न्यु कालोनी स्थित अभिनन्दन बैंकट हाल मे आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे सैकडों लोगों की उपस्थिति में नेत्रदाता परिवार को आर्य नेता कृष्ण कुमार भुटानी, जय प्रकाश आर्य, जगबीर सिंह गिरधर जी ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर संयोजक विकास मित्तल नें लोगों को नेत्रदान और रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी दी और इस मुहिम से जुडने के लिए आहवान किया। इस अवसर पर पंजाबी सभा के प्रधान एल. डी. वर्मा , देश राज शास्त्री, ओम प्रकाश शास्त्री, लाजपतराय भुटानी, ए. पी . सरदाना, रूद्र नारायण मित्तल, शीना भटीजा, ईश्वर देवी बत्रा, सुरेश भाटिया, धर्म देवी सचदेवा आदि के अलावा शहर अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।