श्री माहेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन ‘अभिनन्दन’

श्री माहेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन ‘अभिनन्दन’

निर्माण कार्य पूर्णता की और अग्रसर
जनोपयोगी भवन अभिनन्दन का भूमि पूजन 6 सितम्बर 2014 को किया गया, जिसके पश्चात् जयपुर विकास प्राधिकरण से नक्शे पास करवाते हुए भवन निर्माण का कार्य 1 जनवरी 2015 से शुरू किया गया | अभिनन्दन भवन का कुल निर्माण क्षेत्रफल 1,35,000 स्कवायर फीट है तथा भूमि व भवन पर रुपये 20 करोड़ खर्च होने का अनुमान है | इसका लोकार्पण अप्रेल 2017 में होना संभावित है | श्री माहेश्वरी समाज जयपुर के अन्तर्गत संचालित जनोपयोगी भवन अभिनन्दन में डबल बेसमेंट का निर्माण तथा ग्राउंड एवं 5 मंजिल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चूका है | भवन की फिनिशिंग का कार्य जारी है जिसमें 62 कमरे, 8 डोरमेट्री (लेटबाथ सहित) 1 बड़ा बैंकेट हाल (डबल हाईट) स्टिल्ट फलोर पर बैंक्वेट हाल, 2 मिनी बैंक्वेट हाल, 4 बड़े किचन, 4 छोटे किचन, 2 सर्विस काउंटर, 2 डाईनिंग हाल तथा स्त्री-पुरुष हेतु अलग-अलग टॉयलेट की व्यवस्था रहेगी | भवन में 2 पैसेंजर लिफ्ट व 1 सामान हेतु लिफ्ट की व्यवस्था भी की जायेगी | इस भवन में ऑफिस ब्लॉक व स्टोर रूम की भी व्यवस्था होगी |
बजरंग लाल बाहेती – चेयरमैन (भवन निर्माण समिति)
बिहारी लाल साबू – सचिव (भवन निर्माण समिति)
मुरलीधर राठी – चेयरमैन (भवन अर्थ समिति)
विठ्ठल परवाल – सचिव (भवन अर्थ समिति)