निशाने पर गोल्ड  

निशाने पर गोल्ड  

शूटिंग में पिछले कुछ समय से भारत ने अंतर्राष्ट्रीय मोर्चों पर काफी सफलताएं हासिल की है। पिछले ओलंपिक में भी भारतीय शूटरों ने अचूक निशाना लगाकर तिरंगा फहराया था। अभी हाल ही में जर्मनी में आयोजित इंटरनेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भारतीय. निशानेबाजों का प्रदर्शन उत्साहवर्धक रहा। एयर इंडिया से जुड़े खिलाडियों ने भी कई पदक भारत की झोली में लाकर सफलता हासिल की। हरियाणा के दो तेज निशानेबाज अनुराज और दीपक ने भी सिल्वर और ब्रांज लाकर प्रदेश का मान सम्मान बढाया है। जर्मनी से लौटकर एयर इंडिया के दफ्तर में इनका स्वागत किया गया.. क्या है दोनो खिलाडियों का सपना .. वैश्य भारती के चीफ एडिटर हितेष जिंदल ने खास मुलाकात में फरीदाबाद की बेटी अनुराज और सोनीपत के बेटे दीपक से विशेष बातचीत की।
पदक जीतने पर आप दोनों को शुभकामनाएं
धन्यवाद
इंटरनेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में कैसा अनुभव रहा।
बहुत अच्छा अनुभव रहा। कई नामी अंतर्ऱाष्ट्रीय खिलाडिय़ों के साथ चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। पिछले बार से अपने रिकॉर्ड में हमने काफी सुधार किया है
क्या चुनौतिया है भारतीय निशानेबाजों के सामने
भारतीय निशानेबाजों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने की आवश्यकता है जिससे वो अच्छी परफॉर्रमेंस कर सके। अच्छा प्रशिक्षण और सुविधाएं बेहतर होंगी तो खेल का आनंद और बढ जाएगा।
क्या अभी विश्वस्तरीय सुविधाएं नही है
हालांकि सरकार ने पिछले कुछ समय से काफी प्रयास किए है लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है
एयर इंडिया का आपके प्रदर्शन में क्या योगदान है
एयर इंडिया ने हमेशा अपने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया है। एयर इंडिया जो सुविधाएं अपने खिलाडियों को देता है वो कोई नही देता अभी जो योजनाएं बनाई जा रही है। उससे खिलाडियों का मनोबल और बढेगा
आगे क्या लक्ष्य है
अभी तो फरवरी में होने वाले विश्व कप के लिए हम तैयारी कर रहे है.. विशव कप मैं गोल्ड मेडल्स लाने के लिए हम पूरा प्रयास कर रहे है
शूटिंग को लोग कितना पसंद करते है
शूटिंग को लोग बहुत पसंद करते है.. हमको अपने अपने क्षेत्रों में बहुत मान सम्मान मिलता है।
कहा जाता है शूटिंग बहुत महंगा गेम है.. फिर कैसे आम लोगों का प्रतिनिधित्व इस खेल में कैसे हो सकेगा
जी शूटिंग बहुत महंगा गेम है। और स्कूल लेवल पर इसे प्रमोट करने के लिए फेडरेशन और सरकार को सहायता मुहैया करानी होगी जिससे ये आम लोगों का खेल बन सके।
खाली दिनों में क्या करते है
हमारे कोई खास शौक नही है। कभी कभी दोस्तों के साथ धूमने जाते है इसके अलावा खाली वक्त में प्रेक्टिस करना पसंद करते है 
निशानेबाजी में आपका सपना क्या है
ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना सबसे बड़ा लक्ष्य है .. इस बार ओलंपिक के लिए हालांकि क्वालिफाई नही कर पाए लेकिन उसके बाद ओलंपिक में तिरंगा फहराने का सपना मन में है और उसके लिए हम तैयारी कर रहे है
आपको अपने लक्ष्य में सफलता मिले .. इसके लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं
धन्यवाद आपका