प्रेरणा दिवस के तौर पर मनाया गया अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला का जन्मदिन

 प्रेरणा दिवस के तौर पर मनाया गया अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला का जन्मदिन

पलवल के सत्या कॉलेज में युवा , महिला ईकाई ने कॉलेज प्रबंधन और स्टाफ के साथ मिलकर किया वृक्षारोपण
पलवल, 22 जून। अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के जन्मदिवस के अवसर पर समाज की युवा लोकसभा इकाई द्वारा वृक्षारोण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल वैश्य समाज की युवा, महिला, छात्र इकाईयों एवं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा लोकसभा अध्यक्ष निकुंज गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज द्वारा अशोक बुवानीवाला का 47वां जन्मदिवस प्रदेशभर में प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके जन्मदिवस के अवसर पर सामाजिक कार्यों के साथ श्री अशोक बुवानीवाला के हाथ मजबूत करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि उनके जन्मदिवस के अवसर पर आरंभ इस यह वृक्षारोपण कार्यक्रम लगातार सितम्बर माह तक चलेगा जिसके अंर्तगत दस हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है। समाज की महिला इकाई की लोकसभा अध्यक्ष अल्पना मित्तल ने कहा कि अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व में वैश्य समाज एकजुट होकर अपने राजनीतिक हकों के लिए आगे आया है। आज उनकी मेहनत के परिणाम स्वरूप ही विधानसभा, नगर निकायों व पंचायत चुनावों में वैश्य समाज वैश्य समाज अपना प्रतिनिधित्व दे रहा है। विधानसभा अध्यक्षा रीना अग्रवाल ने कहा कि हम सभी शुभ कार्यों में सामाजिक कार्यक्रम करने चाहिए। इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला संयोजक डॉ. राजेश मंगला, सत्या कॉलेज के वित्त निदेशक अब्बास रज्जाक, चेयरमैन औम कथूरिया, प्राचार्य डॉ. नरेश सिंह, रजिस्ट्रार आरपी आर्य, वैश्य भारती के प्रमुख संपादक हितेश जिंदल, पलवल डोनर्स क्लब के संयोजक विकास मित्तल, आदित्य सिंगला, एवीएसएसओ के जिलाध्यक्ष निखिल जैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज की हथीन, होडल, एनआईटी की युवा इकाईयों द्वारा भी पौधारोपण अभियान की शुरूआत कर बुवानीवाला का जन्मदिवस मनाया गया।