योग दिवस पर कैदियों ने किया योग.. पलवल डोनर्स क्लब और पंतजलि योग समिति के संयुक्त त्तवाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम 

 योग दिवस पर कैदियों ने किया योग.. पलवल डोनर्स क्लब और पंतजलि योग समिति के संयुक्त त्तवाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम 

ऊ की ध्वनि से गूंज उठी पलवल जेल . . . . . . .  . . . .
जिला कारागार पलवल में माननीय महानिदेशक कारागार हरियाणा यशपाल सिंघल के मार्गदर्शन में पलवल डोनर्स क्लब और पतंजलि योग समिति के सयुक्त तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का समापन ओम् के उदघोष से हुआ। शिविर की अध्यक्षता जिला कारागार अधीक्षक अनिल कुमार और पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक और शिविर संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने की ! शिविर का संचालन पतंजलि योग समिति से सम्बद्ध आर्य यशपाल गोयल और महावीर इन्टरनेशनल पलवल उडान की चेयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल ने योग प्रोटोकोल (कार्यक्रम) के अन्तर्गत किया ।  संयोजक विकास मित्तल ने कहा कि योग रोग और भोग से दूर जाने का सबसे बढिया साधन है और जिस योग को दुनिया भुल चुकी थी विश्व योग गुरू स्वामी रामदेव जी ने उस योग को पुनर्जीवित कर अमर दिया! कार्यक्रम में योग शिविर के साथ ही साथ जाने माने कवि डा़ राजेश मंगला और खेमराज डागर जी ने कविता पाठ  किया !  इस अवसर पर न केवल कारागार कें कर्मचारी और विचाराधीन बन्दियों ने बल्कि शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिविर का लाभ उठाया ! जिसमे आर्यसमाज पलवल शहर के संरक्षक डा. महेश गर्ग, महामन्त्री हर्षदेव आर्य, वरिष्ठ समाजसेवी श्रवण कुमार मंगला, एडवोकेट हरिशंकर शर्मा, हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल पलवल के अध्यक्ष विनोद जैन, महामन्त्री प्रवीण गर्ग ,बस अड्डा मार्किट एसोसियशन के प्रधान सुन्दर मंगला, ओ३म श्री साई करूणाधाम सोसायटी के प्रधान सतीश भुटानी, वैश्य भारती के मुख्य सलाहकार अनिल गर्ग, समाजसेवी योगेश गर्ग आदि ने शिविर में शामिल होकर योग शिविर का लाभ उठाया ! पिछले दो सप्ताह सें कारागार में पलवल डोनर्स क्लब और पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षकों के द्धारा भ्रामरी , भुजंगासन, शवासन, प्राणायाम, कपालभाती, पवनमुक्त आसन आदि आसन करवा कर उन आसनों के लाभ भी बताये जा रहे है।शिविर के आयोजन में उप अधीक्षक जेल राय साहब, सहायक अधीक्षक जेल अमरजीत, उप सहायक अधीक्षक जेल नरेश कुमार हुड्डा , राजीव डागर, विकल्प मित्तल, रूद्र नारायण मित्तल, संजय मित्तल , हर्ष गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा !इस अवसर पर 41 कैदीयों के अलावा जेल कर्मचारी सुरेन्द्र कुमार, विजय कालरा, नरेन्द्र कुमार, सिराजुद्दीन, पप्पु राम, रोहताश कुमार, रणबीर सिंह, जितेन्द्र कुमार, धर्मबीर सिंह, हरिओम, रमेश कुमार , राजेन्द्र सिंह, शौकत अली, मनोज कुमार, सुशील कुमार आदि उपस्थित थे।