हरियाणा के करनाल में हुई डेयरी प्रदर्शनी में छाई रही सुमंगलम डेयरी फॉर्म सोल्यूशन कंपनी। स्टाल पर जमकर उमड़ी भीड़ कंपनी के स्टाल पर पहुंचे बाबा रामदेव का हुआ जोरदार स्वागत। सेमिनार में गिनाई डेयरी उद्योग के समक्ष चुनौतिया

हरियाणा के करनाल में हुई डेयरी प्रदर्शनी में छाई रही सुमंगलम डेयरी फॉर्म सोल्यूशन कंपनी। स्टाल पर जमकर उमड़ी भीड़ कंपनी के स्टाल पर पहुंचे बाबा रामदेव का हुआ जोरदार स्वागत। सेमिनार में गिनाई डेयरी उद्योग के समक्ष चुनौतिया


नेशनल डेयरी रिसर्च इस्टीटेयूट ने करनाल में आठवे नेशनल सेमिनार ऑन डेयरी एंड फूड प्रोडेक्टस का आयोजन किया जिसमें देश भर की डेयरी फर्म कंपनियों ने हिस्सा लिया। सेमिनार में डेयरी उद्योग के समक्ष चुनौतियां और उनका समाधान विषय पर कॉन्फेरेसं भी आयोजित की गई। दिल्ली एनसीआर की तेजी से उभरती हुई कंपनी सुमंगलम डेयरी फॉर्म सोल्यूशन के स्टाल विशेष तौर पर आकर्षण का केंद्र बना रहा। सुमंगलम के स्टाल पर तीनों दिन जमकर भीड़ उमड़ी। सुमंगलम स्टाल का आकर्षण कुछ ऐसा था कि दूसरे दिन पधारे बाबा रामदेव ने स्टाल में आकर कंपनी को अपना आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर बाबा रामदेव ने कहा कि कंपनियों को स्वदेशी तकनीक अपनाकर राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए काम करना चाहिए। इस बीच सेमिनार में बाबा रामदेव ने अपने डेढ घंटे के भाषण में हंसी ठहाकों के बीच डेयरी उद्योग की ना केवल चुनौतियां बताई बल्कि उनके समाधान भी बताए। प्रदर्शनी में आए सैंकड़ो लोगों के रेस्पोंस से सुमंगलम डेयरी फॉर्म सोल्यूशन के डायरेक्टर, कर्मचारी काफी उत्साहित दिखे। कंपनी के डायरेक्टर मनोज जैन, राहुल जैन ने ये आश्वासन दिया। कि सुमंगलम डेयरी फॉर्म सोल्यूशन नवीन तकनीक के सहारे देश के डेयरी क्षेत्र में नई क्रांति लाने का पक्षधर है और इस दिशा में वो लगातार काम कर रहे है।